बच्चों को कराया शैक्षिक भ्रमण दी गई जानकारी

 बच्चों को कराया शैक्षिक भ्रमण दी गई जानकारी 



बिंदकी फतेहपुर।सरकारी विद्यालयो के बच्चों को लेकर जागरूक संस्था आगे आई।बच्चों को शिक्षा के साथ ज्ञान,संस्कार से जोड़ने का क्रम जारी किया है।समाजसेवी द्वारा गोद लिए विद्यालयो के बच्चों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई जी की जयन्ती पर बिंदकी नगर के प्राथमिक विद्यालय ठठराही,प्राथमिक विद्यालय पुरानी बिंदकी के कुल सत्तर बच्चों को श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा शहीद स्मारक स्थल बावनी इमली खजुहा मे शैक्षिक भ्रमण कराया गया।बच्चों को अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर ने सुसाशन दिवस पर शहीद स्थल पर बावन क्रांतिकारियों की कथा सुनाई।बच्चों ने खेल कूद कर लगे स्टाल पर मौज मस्ती के साथ स्मारक भ्रमण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया।इसके बाद बच्चों को अल्पाहार की व्यवस्था की गई।इस मौके पर मुख्य रूप से नायब तहसीलदार बिंदकी विजय प्रकाश तिवारी,चौकी इंचार्च खजुहा डीके पांडेय,भाजयूमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा,युवा विकास समिति जिला प्रवक्ता आलोक गौड़,अनूप अग्रवाल,रमेश गुप्ता,संजय गुप्ता,संजय अग्रवाल,उत्कर्ष,अनुपम ओमर, विकास अवस्थी रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र