जरूरतमंद मरीज के लिए किया ए पॉजिटिव रक्तदान

 जरूरतमंद मरीज के लिए किया ए पॉजिटिव रक्तदान 



फतेहपुर।एमरजेंसी केस में खागा कोतवाली के ग्राम  संग्रामपुर निवासी संतलाल की पत्नी राधा देवी जो पिछले काफी समय से जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती है मरीज राधा देवी को डिलीवरी के उपरांत रक्त की कमी  है इसी कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट ए पॉजिटिव   रक्त की आवश्यकता बताई , मरीज के परिवार वाले रक्तदान के लिए सक्षम  थे  और जिला अस्पताल में ए पॉजिटिव रक्त उप्लब्ध नही था   जिसके चलते मरीज के तीमारदार मरीज के पति  संत लाल काफी परेशान थे तभी मरीज के तीमारदार संत को रक्तकोष से टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर प्राप्त हुआ मरीज के तीमारदार संतलाल का  फोन टीम के पास आया और  टीम ने देर न करते हुए केस की जांच की डॉक्टर से बात के बाद डॉक्टर ने बताया मरीज को तुरन्त ए पॉजिटिव  रक्त की आवश्यकता है उसके बाद केस की जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में साझा की ग्रुप में केस साझा करते सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य व हरिहरगंज के सभासद अतीश पासवान जो कि रेल बाजार निवासी है केस देखते ही अतीश ने कहा मेरा रक्त समूह ए पॉजिटिव है ,और देर न करते हुए  रक्तदान के लिए जिला अस्पताल के रक्तकोष पहुचे और जरूरतमंद मरीज राधा देवी  के लिए अपना ए पॉजिटव रक्तदान किया  जिससे मरीज राधा देवी  को समय से रक्त उपलब्ध हो सका । मरीज के तीमारदार ने टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी के कार्यो की  सराहना की और टीम के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर मरीज के तीमारदार संतोष कुमार ने भी अपना रक्तदान किया जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके । टीम से गुरमीत सिंह  रक्तकोष से बृजेश,संतोष,अजय,नरेंद्र  व मरीज के तीमारदार संतलाल  उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र