एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वाधान में बाल अपराधों की रोकथाम के संबंध में की गयी मासिक समीक्षा बैठक

 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वाधान में बाल अपराधों की रोकथाम के संबंध में की गयी मासिक समीक्षा बैठक




बांदा - पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन अहमद द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वाधान में बाल अपराधों की रोकथाम के संबंध में की गयी मासिक समीक्षा बैठक। बैठक में बालश्रम/बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, किशोर न्याय संरक्षण, बाल विवाह की रोकथाम आदि के संबंध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्दश । मासिक समीक्षा बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी वन स्टाप सेंटर, तथा समस्त बाल कल्याण अधिकारी/कर्मचारीगण रहे मौजूद ।

आज दिनांक 29.12.2022 को पुलिस अधीक्षक बांदा  अभिनंदन के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन अहमद की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार बांदा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वाधान में मासिक समीक्षा बैठक की गयी जिसमें बालश्रम पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने, बाल विवाह पर रोक लगाये जाने तथा किशोर न्याय संरक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा इस संबंध में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों को चलाये जाने तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंध में भी चर्चा की गई । समीक्षा बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल कल्याण अधिकारी/कर्मचारीगण एवं प्रभारी एएचटीयू आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ