जिलाधिकारी दीपा रंजन ने सिमौनी बाबा मेला की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

 जिलाधिकारी दीपा रंजन ने सिमौनी बाबा मेला की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण 




बांदा - जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आगामी 15, 16 व 17 दिसम्बर, 2022 को आयोजित होने सिमौनी बाबा मेला की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण किये गये नये रास्ते, मेला परिसर, हेलीपैड, पार्किंग एवं प्रदर्शनी स्थल आदि का गहनता से निरीक्षण करते हुए सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये।  

जिलाधिकरी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15, 16 व 17 दिसम्बर, 2022 तक होने वाले मौनी बाबा महोत्सव सम्बन्धी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। महोत्सव परिसर की सफाई, टूरिस्ट काम्पलेक्स की पुताई एवं टूटे शीशे को तत्काल ठीक कराये जाने, बाथरूमों की सफाई एवं पानी की आपूर्ति तथा सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण किये गये नये रोड पर एवं मेला परिसर में लाइट की समुचित व्यवस्था कराये जाने तथा फ्लैक्सी बोर्ड एवं सी0सी0टी0वी0 कमैरों को लगाये जाने हेतु निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के साथ रास्ते के किनारे व अन्य स्थलों आवश्यकता अनुसार बैरीकेटिंग कराये जाने तथा यातायात को सुविधा अनुसार संचालित किये जाने हेतु एक क्रेन की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी तिन्दवारी को मेला स्थल को समतलीकरण, रैम्प बनाये जाने के निर्देश दिये। पर्यटन केन्द्र व महोत्सव परिसर में पेयजल व्यवस्था हेतु हैण्डपम्प, पाइपलाइन, टैंकरों में टोंटी की व्यवस्था एवं स्टैण्ड पोस्ट के माध्यम से आवश्यकता अनुसार जलापूर्ति कराये जाने हेतु अधिशाषी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मेला परिसर में 06 सेक्टर बनाये गये हैं, जिसमें सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे।

जिलाधिकारी ने महोत्सव में आने वाले विभिन्न मार्गों के आवागमन की दृष्टि से गड्ढा मुक्त कराये जाने का कार्य अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा कराये जाने  के निर्देश दिये। उन्होंने मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक सुरक्षा एवं यातायात तथा अग्नि से बचाव हेतु एवं गतवर्ष की भांति पुलिस व्यवस्था, होमगार्ड, पी0आर0डी0 जवानों को तैनात किये जाने के निर्देश दिये। पुलिस चैकी से ग्राम सिमौनी तथा मौनी बाबा धाम से आई0टी0आई0 एवं पुलिस चैकी से ग्राम की ओर जाने वालेे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने कहा कि मेला ग्राउन्ड/प्रदर्शनी ग्राउन्ड में गतवर्षों में निर्मित कराये गये सी0सी0 रोडों को ठीक कराया जाए। उन्होंने भारत सरकार एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार सामाग्री व सम्बन्धित विभागों के विभागीय स्टाल के आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दुकानों की व्यवस्था सम्बन्धित विभागों के द्वारा लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी बबेरू को निर्देशित किया कि वाहन पार्किंग के स्थल पर निर्धारित शुल्क का बोर्ड लगाया जाए। दर्शनार्थियों के अवागमन हेतु गतवर्षों की भांति परिवहन व्यवस्था सुदृढ़़ करने के निर्देश दिये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र