26 जनवरी को होने वाली मां काली का 34 वा विशाल शतचंडी महायज्ञ को लेकर नगर में निकाला जलूस

 26 जनवरी को होने वाली मां काली का 34 वा विशाल शतचंडी महायज्ञ को लेकर नगर में निकाला जलूस



बिंदकी फतेहपुर।मां काली जी का विशाल शत चंडी होने वाले महायज्ञ को लेकर समाजसेवीयो ने एक जलूस निकाला जिसमें नगर के हजरत पुर ठठराही से बजरिया खजुहा चौराहा मुगल रोड ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा से प्रमुख मार्गो मैं घुमाया गया और लोगों बताया गया कि 26 जनवरी से यह मगरा होगा और 6 फरवरी तक किया जाएगा।

नगर के मोहल्ला हजरत पुर ठठराही स्थित मां काली का 34 वा विशाल शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 26 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा जिसमें बृंदावन से आए प्रसिद्ध रामलीला का मंचन भी किया जाएगा उसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्कर्मा ने बताया कि होने वाले महायज्ञ को लेकर यह जलूस निकाला गया है जिसमें मां काली जी मंदिर परिसर से बजरिया खजुहा चौराहा मुगल रोड ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा बजाज गली फाटक बाजार होते हुए पुणे काली जी मंदिर में समाप्त किया गया और बताया गया कि 26 जनवरी से 5 फरवरी तक होने वाले शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ किया जाएगा जिसमें बृंदावन से आय प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन भी किया जाएगा और साधू संतो जरा प्रवचन भी दिया जाएगा उसी को लेकर जूस निकालकर लोगों को जागरुक किया गया है इस मौके पर समाजसेवी लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अतुल दिवेदी अंकित गुप्ता बबुआ ठाकुर रितिक विश्कर्मा रोहित कश्यप सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र