26 जनवरी को होने वाली मां काली का 34 वा विशाल शतचंडी महायज्ञ को लेकर नगर में निकाला जलूस

 26 जनवरी को होने वाली मां काली का 34 वा विशाल शतचंडी महायज्ञ को लेकर नगर में निकाला जलूस



बिंदकी फतेहपुर।मां काली जी का विशाल शत चंडी होने वाले महायज्ञ को लेकर समाजसेवीयो ने एक जलूस निकाला जिसमें नगर के हजरत पुर ठठराही से बजरिया खजुहा चौराहा मुगल रोड ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा से प्रमुख मार्गो मैं घुमाया गया और लोगों बताया गया कि 26 जनवरी से यह मगरा होगा और 6 फरवरी तक किया जाएगा।

नगर के मोहल्ला हजरत पुर ठठराही स्थित मां काली का 34 वा विशाल शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 26 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा जिसमें बृंदावन से आए प्रसिद्ध रामलीला का मंचन भी किया जाएगा उसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्कर्मा ने बताया कि होने वाले महायज्ञ को लेकर यह जलूस निकाला गया है जिसमें मां काली जी मंदिर परिसर से बजरिया खजुहा चौराहा मुगल रोड ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा बजाज गली फाटक बाजार होते हुए पुणे काली जी मंदिर में समाप्त किया गया और बताया गया कि 26 जनवरी से 5 फरवरी तक होने वाले शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ किया जाएगा जिसमें बृंदावन से आय प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन भी किया जाएगा और साधू संतो जरा प्रवचन भी दिया जाएगा उसी को लेकर जूस निकालकर लोगों को जागरुक किया गया है इस मौके पर समाजसेवी लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अतुल दिवेदी अंकित गुप्ता बबुआ ठाकुर रितिक विश्कर्मा रोहित कश्यप सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र