न्यायालय परिसर स्थित दो गूलर के पेड़ों की नीलामी 31 जनवरी को

 न्यायालय परिसर स्थित दो गूलर के पेड़ों की नीलामी 31 जनवरी को



फतेहपुर।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद न्यायालय ने सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद न्यायालय परिसर स्थित पानी की टंकी के पास दो अदद गूलर के पेड़ खड़े हैं, जो पानी की टंकी की तरफ झुके होने के कारण कभी भी पानी की टंकी के उपर गिर सकते है, तथा एक अदद गूलर का पेड शासकीय आवास संख्या- ए-1 स्थित न्यायालय परिसर के आवास के पीछे बाउन्डीवाल की तरफ निकट समीप झुका हुआ खड़ा है, तथा बाउन्ड्रीवाल की तरफ झुका होने के कारण बाउन्ड्रीवाल पर यह पेड़ भी कभी भी गिर सकता है जिससे शासकीय सम्पत्ति के क्षति ग्रस्त होने की सम्भावना है, को दृष्टिगत रखते हुए की वित्तीय समिति की देखरेख में दिनांक (31.01.2023 दिन मंगलवार को समय 02.00 बजे अपरान्ह से न्यायालय परिसर में नीलामी कराई जायेगी। नीलामी से सम्बन्धित सूचना - ecourts.gov.in/fatehpur से प्राप्त की जा सकती है। नीलामी हेतु पेड़ का विवरण निम्न है -

◆प्रजाति-गूलर,गोलाई मी0 में-1.88,व्यास श्रेणी-50-60,दशा हरा खड़ा अयोग्य, मूल्यांकन धनराशि-1091.66।

◆प्रजाति-गूलर,गोलाई मी0 में-1.88,व्यास श्रेणी-50-60,दशा हरा खड़ा अयोग्य, मूल्यांकन धनराशि-1091.66।

◆प्रजाति-गूलर,गोलाई मी0 में-3.37,व्यास श्रेणी-50-70 ऊपर,दशा हरा खड़ा अयोग्य, मूल्यांकन धनराशि-1910.66।

सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, फतेहपुर द्वारा उपरोक्त वर्णित वृक्ष का मूल्यांकन ही प्रथम बोली होगी तथा अधिकतम बोली जनपद न्यायाधीश द्वारा उपयुक्त पाये जाने पर स्वीकृत की जायेगी। नीलामी में सम्मिलित बोली बोलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रू0 1000.00 बोली बोलने से पहले काशन मनी के रूप में जमा करनी होगी। नीलामी की स्वीकृत सम्पूर्ण धनराशि बोलीदार द्वारा तुरन्त जमा की जायेगी। उ०प्र० वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 के प्रावधानों के अन्तर्गत उपरोक्त समस्त वृक्षों के कटान के लिये पातन अनुज्ञा शुल्क रू0 100 प्रति वृक्ष दिया जाना आवश्यक है। बोलीदार द्वारा उक्त वर्णित वृक्ष के प्रकाष्ट के अभिवहन के लिये प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के कार्यालय से अभिवहन पास लेना अनिवार्य होगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र