रोडवेज बस व प्राइवेट बस के बीच ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट 8 लोग घायल

 रोडवेज बस व प्राइवेट बस के बीच ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट 8 लोग घायल



तीन ज्ञात तथा 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


एक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रिफर


बिंदकी फतेहपुर।रोडवेज बस तथा प्राइवेट बस के ओवरटेक करने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से कुल 8 लोग घायल हुए सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं इस मामले में प्राइवेट बस के चालक की तहरीर पर तीन ज्ञात तथा 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है

मामला है फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव का तेंदुली गांव में मंगलवार की रात को रोडवेज बस तथा प्राइवेट बस के ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें 1 बच्चे से रोडवेज बस का चालक विपिन पटेल उम्र 32 वर्ष पुत्री ईश्वरी प्रसाद पटेल निवासी पलहरी थाना नरैनी जनपद बांदा, परिचालक शत्रुघन यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र शंकर यादव निवासी जारी कोतवाली बांदा देहात, प्राइवेट बस की सवारी मुहीब खान उम्र 27 वर्ष पुत्र हबीब खान निवासी मर्दन नाका मोहल्ला शहर बांदा जनपद बांदा, सोएब खान उम्र 30 वर्ष पुत्र हबीब खान निवासी मर्दन नाका मोहल्ला शहर बांदा जनपद बांदा, संजय उम्र 25 वर्ष पुत्र बिहारीलाल निवासी नरैनी जनपद बांदा, दीपक पांडे उम्र 35 वर्ष पुत्र प्रेम चंद्र पांडे निवासी नरैनी बांदा घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से अंश अवस्थी उम्र 20 वर्ष तथा देवेंद्र अवस्थी उम्र 24 वर्ष पुत्र गण राजेश अवस्थी निवासी तेंदुली कोतवाली बिंदकी घायल हो गए। मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया जिसमें मुहीब खान की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। बताते चलें कि प्राइवेट बस कानपुर से बांदा जा रही थी और रोडवेज बस चौड़गरा कस्बे से बिंदकी आ रही थी तभी तेंदुली गांव के समीप बसों की ओवरटेक करने को लेकर प्राइवेट बस के चालक विपिन पटेल तथा रोडवेज बस के चालक राजेश अवस्थी के बीच कहासुनी हो गई राजेश अवस्थी तेंदुली गांव के रहने वाले हैं इसलिए तमाम ग्रामीण आ गए और मारपीट ज्यादा हो गई इस मामले में प्राइवेट बस के चालक विपिन पटेल पुत्र ईश्वरी प्रसाद पटेल निवासी पलहरी थाना नरैनी जनपद बांदा की तहरीर पर पुलिस ने राजेश अवस्थी, सैम अवस्थी पुत्र राजेश अवस्थी तथा दीपक पुत्र सुनील कुमार के अलावा 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है इस मामले में पुलिस ने गंभीर घायल मुहीब, दीपक पांडे, शत्रुघन यादव तथा विपिन पटेल का मेडिकल कराया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र