पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने वामा सारथी कार्यक्रम का किया आयोजन

 पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने वामा सारथी कार्यक्रम का किया आयोजन



फतेहपुर।पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन श्रीमती किरन सिंह पत्नी राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में  पुलिस लाइन में वामसरथी कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का वंदन माल्या अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम के तहत डांस क्लासेज की ओपनिंग  अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन श्रीमती किरन सिंह पत्नी राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा गई जिसमें पुलिस लाइन  घरैया लाइन में पुलिस परिवार के बच्चे /महिलायो  नृत्य के लिए प्रशिक्षण उनके डिमांड पर निजी रुचि लेकर उनके उज्वल भविष्य  के दृष्टि गत श्रीमति किरण सिंह द्वारा लिया गया।  

मौके पर  यातायात क्षेत्र अधिकारी नगर श्रीमती प्रगति यादव द्वारा यातायात के नियमों के बारे में बता कर जागरूक किया गया पुलिस परिवार के महिलाओं/बालिकाओं/बालको कोवाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें  तथा गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करेंऔर यातायात माह सड़क सुरक्षा अभियान को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के संबंध में शपथ सपथ ली गई तथा महिला थाना प्रभारी श्रीमती कान्ती सिंह द्वारा  भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू मिशन शक्ति के बारे में महिला ससक्तिकरण  अभियान का प्रचार प्रसार किया गया जिसमें कुछ हेल्प लाइन नंबर जैसे 1090 (वूमेन हेल्पलाइन नंबर) 1098 (चाइल्ड केयर हेल्प लाइन नंबर) 1076 (माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर) 108 (एंबुलेंस सेवा) 1930साइबर हेल्फ लाइन 112आपातकालीन पुलिस सेवा  नंबरों आदि,महिला हेल्फ डेस्क,एंटीरोमियो टीम के कार्य के बारे में  विस्तृत रूप से बता कर अपने पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चियों को जागरूक किया गया। इस  मौके पर  क्षेत्राधिकारी नगर की धर्म पत्नी  श्रीमती सरिता सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय ,समाज सेविका संगीता देवी माधुरी साहू,डाक्टर किरण ,पुलिस परिवार के सदस्य,डांस य अकादमि के  प्रशिक्षक प्रशांत तथा उनकी टीम मौजूद रहे।  अध्यक्ष बामा सारथी श्रीमति किरण सिंह द्वारा बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र