विशेष सचिव ने जनपद के गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों की समुचित व्यवस्था एवं देखरेख की वास्तविक स्थिति का किया निरीक्षण

 विशेष सचिव ने जनपद के गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों  की समुचित व्यवस्था एवं देखरेख की वास्तविक स्थिति का किया निरीक्षण



फतेहपुर।जनपद के गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों की समुचित व्यवस्था एवं देखरेख की वास्तविक स्थिति हेतु भौतिक सत्यापन तथा निरीक्षण करने के लिए  भ्रमण पर आये आनन्द कुमार सिंह विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0 शासन ने जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भ्रमण हेतु गौशालाओं आवंटन किया तथा रिपोर्ट आज दिनांक 17.01.23 को 03.00 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विशेष सचिव स्वयं आज दिनांक 17.01.23 को 05 गौशालाओं का निरीक्षण करने हेतु गए। जिसमें बैजानी, रामपुर थरियांव, सवंत, विक्रमपुर एवं रोशनपुर टेकारी शामिल हैं। बैजानी गौशाला में महिला प्रधान रानी उपस्थित मिली, गौशाला में जाली लगवाने हेतु निर्देशित किया ताकि जंगली जानवर गौशाला में प्रवेश न कर सकें। गोवर्द्धन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए तथा 01 अतिरिक्त भूसा शेड बनाने के निर्देश दिए गए। रामपुर थरियांव गौशाला में बबूल की लकड़ी काफी मात्रा में एकत्रित पायी गयी जिसको सुरक्षित रखते हुए अगले वर्ष ठंडी से बचाव हेतु अलाव के रूप में उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माणाधीन स्टोर रूम को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सवंत गौशाला में सभी जानवर शेड के अंदर बंधे मिले जिसके क्रम में गोपालकों को निर्देश दिए गए कि दिन के समय उन्हें खोल दिया जाए ताकि शेड के बाहर खुले में धूप ले सकें। स्टाक बोर्ड पर सभी सूचना अंकित मिलीं। सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि स्टाक बोर्ड इसीप्रकार हर गोशाला में पूर्ण मिलना चाहिए। साथ ही सभी गौशाला में साफ-सफाई हेतु कड़ाई से निर्देश दिए गए। विक्रमपुर गौशाला में गोपालकों अवशेष भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने हेतु बीडीओ को निर्देश दिए गए। गौशाला में वृक्षारोपण कराने तथा बाउण्ड्रीवाल के चारों ओर जाली लगाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा कक्ष में साइन बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया। संबंधित पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें तथा दवाओं की एक्सपाइरी का ध्यान रखना सुनिश्चित करें। रोशनपुर टेकारी में गोपालकों को साफ-सफाई तथा वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी बीडीओ तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनायें तथा सहभागिता योजनांतर्गत गोवंशों को सुपुर्द करते हुए लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी भिटौरा तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र