बीते दो वर्षों से बहू के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग

 बीते दो वर्षों से बहू के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग



हत्या करने के बाद जनपद में नहीं दिखाई दी हत्यारे


पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे पर ही लिख दिए थे मुकदमे जबकि हत्यारे कर रहे मौज


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेशहन गांव निवासी शिवनायक उर्फ प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि आज से लगभग 9 वर्ष पूर्व उसके बेटे सोनू की शादी अनीता देवी पुत्री भोंदू उर्फ हरपाल निवासी मदनपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। हरपाल के कोई पुत्र नहीं था जिस कारण शादी के उपरांत सोनू अपनी पत्नी अनीता को ले करके अपने ससुराल मदनपुर में ही रहता था और खेती बाड़ी के साथ-साथ मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। किंतु अनीता के मामा सीताराम पुत्र सुखदेव व सीता राम के पुत्र जितेंद्र, धर्मेंद्र तथा सीताराम का नाती गोलू उर्फ गोरेलाल पुत्र बाबू सोनू के ससुराल में रहने व ससुर की खेती बाड़ी का काम करने से काफी नाराज थे क्योंकि वह हरपाल की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। 30/12/ 2022 को जब सोनू मजदूरी का बकाया रुपया लेने शहर गया था तब अनीता के मामा सीताराम व उनके सहयोगी जितेंद्र, धर्मेंद्र, गोरेलाल ने भैंस बांधने की जगह को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि इन लोगों ने अनीता के घर में घुसकर दुपट्टे से ही उसका गला घोट कर हत्या कर दी और शव को पंखे में लटका दिया तथा दरवाजे में कुंडी लगाकर घर के अंदर खड़े पेड़ की डाल से उतर कर भाग निकले। घर से भागते समय इन लोगों को मजदूरी का पैसा वापस लेकर आ रहे सोनू तथा गांव के ही कुछ अन्य लोगों द्वारा देखा भी गया। किसी अनहोनी की शंका को देखते हुए सोनू ने अपनी पत्नी अनीता को बार-बार आवाज लगाया किंतु ना ही दरवाजा खुला और ना ही किसी की आवाज आई। तब सोनू ने पड़ोस के ही रहने वाले धर्मपाल की छत पर से जाकर के देखा तो अनीता पंखे से लटकी हुई मिली। सोनू ने इसकी सूचना तुरंत अपने ससुर भोंदू उर्फ हरपाल को दी तब गांव के अन्य लोगों ने एकत्रित होकर डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने आकर अनीता देवी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत सोनू ने पत्नी का अंतिम संस्कार किया और थाने में जाकर उक्त लोगों के खिलाफ पत्नी अनीता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया किंतु राजनीतिक पकड़ होने की वजह से 9/01/ 2021 को पुलिस थाना मलवा में उल्टा सोनू पर ही धारा 151 लगाकर गिरफ्तार कर लिया तथा चालान कर न्यायालय भेज दिया। जमानत पर छूटकर आए सोनू ने 18/01/ 2021 को रजिस्ट्रीशुदा प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को व पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को इसकी सूचना भी दी। किंतु आज तक मलवा थाना व सहली चौकी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई वही उपरोक्त हत्यारों ने भोंदू उर्फ हरपाल को बहला-फुसलाकर सोनू और उसके परिवार के विरुद्ध 4/01/ 2021 को झूठा प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को दिलवाया और न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। जानकारी के मुताबिक सोनू के पिता शिव नायक उर्फ प्रकाश व उनकी पत्नी (भटिंडा) पंजाब में रहते थे। सूचना मिलते ही पंजाब से यह लोग वापस फतेहपुर आए और पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्रीशुदा प्रार्थना पत्र देकर सारी घटना से अवगत कराया किंतु अभी तक सीताराम, जीतेंद्र, धर्मेंद्र तथा गोरेलाल के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसको लेकर आज तकरीबन 2 वर्षों से शिवनायक उर्फ प्रकाश इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। मजबूरन एक बार फिर उसे पुलिस अधीक्षक का द्वार खटखटाना पड़ा है

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र