धान क्रय केंद्र में हो रही मनमानी किसानों को चूना लगाकर शासन के निर्देशों की उड़ा रहे धज्जियां

 धान क्रय केंद्र में हो रही मनमानी किसानों को चूना लगाकर शासन के निर्देशों की उड़ा रहे धज्जियां



फतेहपुर। धान क्रय केंद्र बहुआ में क्षेत्रीय लोगों की माने तो समर्थन मूल्य योजना के तहत धान बेचने के दौरान किसानों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास करके किसानों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास के साथ दावा कर रही है। इसके बावजूद जिम्मेवार लोगो की कमियों से किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ऐसा ही प्रकरण जनपद के बहुआ ब्लाक के बाँदा-सागर स्थित लदिगवां धान क्रय केंद्र पर कड़ी मस्ककत बाद फसल तैयार कर धान बेचने के लिए पहुंचे किसानों ने धान की कटौती किये जाने का आरोप लगाकर धान खरीद की प्रक्रिया को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। किसानों का कहना है कि धान क्रय केंद्र पर नमी के नामपर व पॉवर डस्टर मशीन का दुरुपयोग कर सेटिंग करके अर्जेस्ट करने के बाद किसानों के धान की कटौती की जा रही है।जिससे किसानों की मेहनत की कमाई पर पानी फिर रहा है। किसानों ने प्रति क्विंटल 08 से 10 किलो तक कटौती किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं आरोप यह भी लगाया कि सुबह होते ही धान क्रय केंद्र में बिचौलियों का जमघट लग जाता है। केंद्र प्रभारी और बिचौलियों की सेटिंग-गेटिंग से धान की तौल में मनमाना कटौती कर किसानों से ठगी की जा रही है। जो शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने कृत्यों से किसानों को पीड़ा से रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र