सुलह समझौता का बन रहा दबाव, सुलह न होने पर जान से मारने की धमकी- पीड़ित- धर्मेंद्र सिंह

 सुलह समझौता का बन रहा दबाव, सुलह न होने पर जान से मारने की धमकी- पीड़ित- धर्मेंद्र सिंह



फतेहपुर। थाना गाजीपुर की पुलिस लगातार काफी तेजी के साथ सुर्खियां बटोर रही है। थाना क्षेत्र के सरकी गांव का एक मामला सामने आया । जिस पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि खागा कोतवाली के बलराम दासपुर का पुरवा निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र स्व0 मान सिंह ने पुलिस अधीक्षक को 27 दिसंबर को एक तहरीर देते हुए बताया था कि उसके भाई महेंद्र को उसकी पत्नी ने अपने जीजा, भाई और माता पिता के साथ मिलकर जहर दिया था।जिसमे उसके भाई की पत्नी अंजू देवी का उसके जीजा रामसनेही के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगा था। उक्त मामले को "न्यूज समय तक" ने काफी प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित किया था जहां थाना गाजीपुर की पुलिस ने आरोपी डा. रामसनेही, अंजू देवी, राजाराम तथा रज्जन देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया।  किंतु अभी पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। वही पीड़ित का आरोप है कि आरोपी डा. रामसनेही दूर से अपने बचाव के लिए सिपारिस कर रहा है और उसकी मदद में कुछ सफेद पोस धारी सहयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित का आरोप है कि उसे लगातार सुलह समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है और ऐसा न करने पर जान से मारने की लगातार धमकियां भी दी जा रही है।

 पीड़ित के अनुसार वहीं सोचनीय विषय यह है कि इतना सब होने के बाद भी पुलिस सुलह समझौता के पक्ष पर नजर क्यों आ रही है, अब देखने वाली बात यह है कि आला अधिकारी इस बात को कब तक संज्ञान ले रहे  हैं?

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र