सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न

 सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा प्रायोजित एवं संस्था जन कल्याण महा समिति द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना( टी.आई.) द्वारा सामुदायिक सलाहकार बोर्ड (कैब) की बैठक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पी के सिंह की अध्यक्षता में तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर नेशत शहाबुद्दीन की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय सभागार में आयोजित किया गया जिसमे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोग्रामेटिक मैपिंग एंड पापुलेशन साइज इस्टीमेशन गतिविधि किए जाने के क्रम में टाइपोलॉजी वाइज साइज एस्टीमेशन को अंतिम रूप दिए जाने हेतु कैब कमेटी की पांचवी व अंतिम बैठक आहूत की गई कार्यक्रम क्षेत्रीय अधिकारी शशांक श्रीवास्तव (सेतु/उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ) नेशनल ऐड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त आंकड़ों को टीआई द्वारा किए गए प्रोगामैटिक मैपिंग एंड पापुलेशन साइज इस्टीमेशन गतिविधि के आंकड़ों को प्रस्तुत किया गया।। संस्था  सचिव/निदेशक बी पी पाण्डेय द्वारा नान कैचमेंट एरिया में पाए गए हॉटस्पॉट को चिन्हांकन करते हुए वहा के क्रियान्वयन हेतु सीबीएस कैंप के माध्यम से आम समुदाय के साथ-साथ चिन्ह अंकित उच्च जोखिम समूह की स्क्रीनिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है स्क्रीनिंग के दौरान धनात्मक पाए जाने पर उन्हें कंफर्मेशन हेतु आई सी टी सी के लिए रेफर किया जा रहा है तथा कंफर्म हो जाने के पश्चात ए आर टी लिंक कराया जा रहा है बैठक के दौरान मानव सेवा संस्थान के निदेशक जेपी त्रिवेदी ,डीसी मोहम्मद नसीम, परियोजना प्रबंधक ओपी तिवारी, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, परामर्शदाता टीआई सगुप्ता वसीम, आईसीटीसी ,पीपीटी सिटी, ए आर टी, सहित स्टॉप उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ