पुलिस अधीक्षक बांदा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में यातायात जागरुकता कार्याशाला का किया गया आयोजन
बांदा - सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उदेश्य से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 05.01.2023 को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनन्दन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन बांदा के गोष्ठी कक्ष में यातायात जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा लोगों में यातायात जागरुकता को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें साथ ही लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक करें । बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वाले लोगों का चालान किया जाये तथा ओवरलोड वाहनों तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सघन यातायात जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये जिसके माध्यम से लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाई जाए तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएं जाए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर अम्बुजा त्रिवेदी, क्षेत्राधिकारी बबेरु राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात सत्यप्रकाश शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र पाल गौतम व क्षेत्राधिकारी अपराध जियाउद्दीन अहमद आदि मौजूद रहे ।