ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान के माध्यम से शिविर लगाकर योजना अंतर्गत अच्छादित लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराने के दिए गए निर्देश

 ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान के माध्यम से शिविर लगाकर योजना अंतर्गत अच्छादित लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराने के दिए गए निर्देश



फतेहपुर।जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया दिनांक 25 जुलाई 2022 द्वारा महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण विशेष अभियान के माध्यम से विकास खण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगवाकर कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु अभी तक निराश्रित महिला पेंशन योजना में जनपद फतेहपुर में कुल सामार्थी 46033 के सापेक्ष 28.766 लाभार्थियों द्वारा ही अपना आधार प्रमाणीकरण तथा शेष 16,845 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण अभी भी शेष है। उपरोक्त शेष आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु दिनांक 01-01-2023 से दिनांक 15-01-2023 तक जनपद में तहसील / विकास खण्ड / ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान के माध्यम से शिविर लगवाकर योजनान्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जो निम्नवत् है

◆दिनांक व समय-04-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

विकास खण्ड का नाम-असोथर/देवमई

कैम्प/शिविर का स्थान-विकास खण्ड मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम-श्रीमती पूनम तिवारी, महिला कल्याण अधिकारी,राजेश कुमार, मल्टीपरपज कर्मचारी,श्रीमती मोहिनी साहू, मनोवैज्ञानिक,  गोरेलाल, मल्टीपरपज कर्मचारी।

◆दिनांक व समय-06-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

विकास खण्ड का नाम-अमौली/खजुहा

कैम्प/शिविर का स्थान-विकास खण्ड मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम- धीरेन्द्र अवस्थी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, राजेश कुमार मल्टीपरपज कर्मचारी, श्रीमती शिखा, प्रशिक्षित पैरामेडिकल, सुधीर कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता।

◆दिनांक व समय-09-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

विकास खण्ड का नाम-तेलियानी/भिटौरा

कैम्प/शिविर का स्थान-विकास खण्ड मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम-श्रीमती संगीता देवी, प्रशिक्षित पैरामेडिकल नर्स,अंकित कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्रीमती कनीज फात्मा, उर्दू अनुवादक / स०व०स०, लल्लू लाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।

◆दिनांक व समय-10-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

विकास खण्ड का नाम-धाता/विजयीपुर

कैम्प/शिविर का स्थान-विकास खण्ड मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम-मोहित कुमार, कनिष्ठ सहायक,मधुरिमा केस वर्कर एवं सुनील कुमार,आउटरीच कार्यकर्ता।

◆दिनांक व समय-11-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

विकास खण्ड का नाम-मलवा/बहुआ

कैम्प/शिविर का स्थान-विकास खण्ड मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम- श्रीमती बीना देवी, प्रशिक्षित पैरामेडिकल नर्स,लल्लू लाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, श्रीमती पुष्पा देवी, केस वर्कर, श्रीमती अमृता श्रीवास्तव, मल्टीपरपज कर्मचारी।

◆दिनांक व समय-12-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

विकास खण्ड का नाम-ऐराया

कैम्प/शिविर का स्थान-विकास खण्ड मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम- श्रीमती सरिता भारती, जिला समन्वयक, सुनील कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता, देवेन्द्र कुमार, केयर टेकर।

◆दिनांक व समय-13-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

विकास खण्ड का नाम-ऐराया

कैम्प/शिविर का स्थान-विकास खण्ड मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम- धीरेन्द्र अवस्थी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, एवं  सुधीर कुमार आउटरीच कार्यकर्ता।

तहसील स्तर कैम्प/शिविर

◆दिनांक व समय-04-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

तहसील-सदर फतेहपुर

कैम्प/शिविर का स्थान-तहसील मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम- देवेन्द्र कुमार, केयर टेकर,श्रीमती सरिता भारती, जिला समन्वयक, लल्लू लाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।

◆दिनांक व समय-09-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

तहसील-सदर फतेहपुर

कैम्प/शिविर का स्थान-तहसील मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम- धीरेन्द्र अवस्थी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी,श्रीमती पुष्पा केस वर्कर,गोरेलाल, मल्टीपरपज कर्मचारी।

◆दिनांक व समय-09-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

तहसील-बिन्दकी

कैम्प/शिविर का स्थान-तहसील मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम- श्रीमती पूनम तिवारी, महिला कल्याण अधिकारी,श्रीमती मोहिनी साहू, मनोवैज्ञानिक, सुधीर कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता।

◆दिनांक व समय-11-01-2023 समय प्रातः 11:00 बजे

तहसील-खागा

कैम्प/शिविर का स्थान-तहसील मुख्यालय

सम्बन्धित कार्मिक का नाम व पंदनाम- मोहित कुमार कनिष्ठ सहायक,सुधीर कुमार आउटरीच कार्यकर्ता।

अतः उपरोक्त क्रम में सम्बन्धित कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कैम्प / शिविर के माध्यम से पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रही लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराये जाने के साथ ही महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराये जाने के साथ-साथ फोटोग्राफ एवं सूचना सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से उपरोक्त कैम्प आयोजन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उक्त कैम्प हेतु श्रीमती पूनम तिवारी, महिला कल्याण अधिकारी एवं धीरेन्द्र अवस्थी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी फतेहपुर को अग्रिम आदेशों तक नोडल नामित किया जाता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र