ठंड लगने से एक युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

 ठंड लगने से एक युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम 



फतेहपुर।असोथर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 पुरानी बाजार के मुराइन मोहल्ला निवासी रामकिशोर पासवान (52 वर्ष लगभग)पुत्र स्व बद्री पासवान को 1 जनवरी को सुबह ठंढ़ लगने के कारण निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जिसकी आज तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल परिजन ले गए।जिला अस्पताल में दोपहर से चले इलाज के बावजूद सुधार न होने पर डॉक्टरों ने कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रिफर किया।जब कानपुर हैलट अस्पताल को लेकर जा रहे थे।तभी रास्ते में रामकिशोर की मृत्यु हो गई।मृत्यु की खबर लगते ही पारिवारिक सदस्यों सहित मोहल्ले वासियों में शोक की लहर दौड़ गई।


कार बाइक की भिड़न्त एक की मौत


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड़ में कार की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी। वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के रेल बाजार मोहल्ला निवासी स्व0 हीरालाल का पुत्र अरूण कुमार जो सरकारी विभाग में कार्यरत है। बताते हैं कि अपने साथी सतेन्द्र पुत्र नोखेलाल 42 वर्ष के साथ मोटर साइकिल द्वारा किसी काम से जा रहे थे। जब वह आईटीआई रोड पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने अरूण कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र