सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर ऐम्स योजना के तहत जिला उद्यान अधिकारी ने 14 कृषकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर ऐम्स योजना के तहत जिला उद्यान अधिकारी ने 14 कृषकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



फतेहपुर।प्रावधान इक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड जैतपुर शाह के सचिव दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 14 कृषकों का सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एम्स tygan आला योजना के तहत कृषक भ्रमण प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह  ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा समस्त किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। बांदा में डॉ पुष्पेंद्र सिंह बी पी मिश्रा डॉ आनंद व डॉ राजेंद्र सिंह द्वारा किसानों  को औषधीय खेती के प्रति जानकारी दी गई इसके बाद किसान दल चित्रकूट को रवाना हो गए जिसमें किसान अजय प्रताप सिंह अयाह शिवम सिंह चौहान नरही पिंटू सिंह समियाना अनिल तिवारी मलवा अंकित शाखा व अमन आदि किसान मौजूद थे।

टिप्पणियाँ