ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 निवेश मंथन कार्यक्रम की बैठक गांधी सभागार में जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न

 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 निवेश मंथन कार्यक्रम की बैठक गांधी सभागार में जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 निवेश मंथन कार्यक्रम गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/जिला प्रभारी मंत्री, राकेश सचान जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के दिशा निर्देश में निवेश महाकुम्भ का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक किया गया। जिसका शुभारंभ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया और इसका समापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2023 में (25000) पच्चीस हजार से अधिक प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। किसी भी राज्य में अबतक का सबसे बड़ा  निवेशक सम्मेलन था। जिसमें  विदेशो एवं राज्यों के निवेशकों द्वारा एम0ओ0यु0 हस्ताक्षर किया गया।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2023 की कार्ययोजना बनाकर कार्य किया गया। निवेशकों के लिए निवेश सारथी पोर्टल बनाया गया है जिसमे निवेशक ऑनलाइन निवेश को समिट कर सकते हैं। उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिले स्तर में भी कमेटी गठित की गई है।उन्होंने कहा कि जनपद में कुल इंटेंट-2527 करोड़ (112आवेदन) प्राप्त हुए जिसमें जनपद में कुल एम0ओ0यू0 2501 करोड़ के (107 आवेदन) सम्मिलित किए गए।जिसमें एम0एस0ई0 विभाग के कुल इंटेन्ट 850.5 करोड़ के (59 आवेदन) है।

जनपद में उद्यमियों द्वारा जो एम0ओ0यु0 उद्योग लगाने/बढ़ाने के लिए जो आवेदन किये गए हैं उनके उद्योगों को धरातल में उतरने के लिए जो समस्याये आ रही है, उनके निराकरण के लिए हर सम्भव मदद की जाय। जिससे की उद्योगों को धरातल में उतारा जा सके। और जनपद के नागरिकों को रोजगार मिल सके,उद्योग से ही जनपद के विकास सम्भव है। उद्योग लगाने के लिए बैंकों से जिन उद्यमियों को ऋण की आवश्यकता है उनका सकारात्मक सहयोग करते हुए नियमानुसार कार्यवाही पुरी करते हुए ऋण मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक क्षेत्रों में यदि मूलभूत सुविधाओं की (बिजली, पानी, सड़क आदि) की आवश्यकता है तो उसका स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करें। जिससे कि उन औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जा सके। औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग के लिए खाली पड़े प्लाटों को उद्यमियों के लिए आवंटित किया जाए।इस अवसर पर  मंत्री ने प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पदाधिकारियों से वार्ता भी किया।

इस अवसर पर  विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जयकुमार जैकी, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाहशाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष, आशीष मिश्रा,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विनय कुमार पाठक,उपायुक्त उद्योग  अंजनीश प्रताप सिंह,जनपद के उद्यमीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र