पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी महात्मा सभागार में बैठक हुई संपन्न

 पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी महात्मा सभागार में बैठक हुई संपन्न



फतेहपुर।कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह की अध्यक्षता में तथा सदस्यगण महेन्द्र कुमार व संतोष कुमार विश्वकर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। उ0प्र0 राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन 28 दिसम्बर 2022 को हुआ है, इसका उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के संदर्भ में आनुभविक जांच व अध्ययन के साथ निकायवार एवं अनुपातिक आरक्षण के बाबत किया गया है, के क्रम में जनपद फतेहपुर के सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों से आये हुए किसी संस्था/पार्टी व सभासद/मेम्बर एवं जनप्रतिनिधियों ने बारी बारी से अपना पक्ष मौखिक व लिखित रूप से रखा, जिस पर  अध्यक्ष व सदस्यगणों ने चर्चा भी की। अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के सभी प्रस्तुत किये गए पक्षो को समाकालीन आख्या बनाकर आयोग के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी जिससे कि इसका वास्तविक निष्कर्ष निकल सके । उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि चक्रानुक्रम आरक्षण देने के संबंध में व नगर पालिका परिषद/नगर निकाय के चुनाव संम्बंधी सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों की एक कार्यशाला का आयोजन  जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिको के साथ करके उनको नियमानुसार सभी आरक्षण व अन्य नियमो को बता दिया जाय जिससे कि नगर निकाय चुनाव में पारदर्शिता रहे । 

इस अवसर पर अपर निदेंशक नगरीय निकाय निदेशालय उ0प्र0 राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ0 एम0ए0 अंसारी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक)  धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतो के अधिशाषी अधिकारी व  जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र