आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा आर.पी. सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की सुनी समस्याएं किया निस्तारण

 आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा आर.पी. सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की सुनी समस्याएं किया निस्तारण



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा


बाँदा - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा आर.पी. सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में मण्डलीय पेंशन अदालत तथा से०नि० अधिकारियों/कर्मचारियों के लम्बित देयकों हेतु प्राप्त शिकायती पत्रों पर जनसुनवाई/बैठक संपन्न हुई।पेंशन अदालत के 04 प्रकरणों (नये-3 पुराने-1) में से 02 प्रकरण मौके पर निस्तारित किये गये- (1) श्री स्वामीदीन, से०नि० चतुर्थ श्रेणी, कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड-बाँदा का प्रकरण मा० न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण पेंशन अदालत से निक्षेपित किया गया। (2) उमा शंकर गर्ग, से०नि० प्रधानाचार्य,  गौरी शंकर संस्कृत उ०मा०वि०, ब्योंजा बाँदा का पेंशनप्रकरण निस्तारित किया गया ।

जनसुनवाई के 11 प्रकरणों (नये -1 पुराने-10) में से 03 प्रकरण मौके पर निस्तारित किये गये- (1)  वीर बहादुर सिंह, से०नि० प्रधान लिपिक कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बाँदा का सी०पी०एफ० भुगतान (रू0 24,39,638/- तथा ब्याज) सम्बन्धी प्रकरण का निस्तारण किया गया ।(2)  रामखिलावन, से०नि० वरिष्ठ लिपिक कार्यालय जिलाधिकारी, हमीरपुर के 10 प्रतिशत जी०पी०एफ० भुगतान (रू0 93247/-) सम्बन्धी प्रकरण का निस्तारण किया गया।

(3)  विद्याधर मिहौलिया से०नि० लिपिक कार्यालय महाप्रबन्धक, चित्रकूटधाम मण्डल जल संस्थान भूरागढ बाँदा का ए०सी०पी०/ सातवें वेतन आयोग के अवशेष का भुगतान सम्बन्धी प्रकरण का विभाग की आख्या के आधार पर निस्तारित किया गया। इस प्रकार कुल 15 प्रकरणों में से 05 प्रकरण मौके पर निस्तारित हुये तथा शेष अनिस्तारित प्रकरणों के अतिशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को कडे निर्देश दिए गए।

पेंशन अदालत की कार्यवाही में  अमर पाल सिंह, अपर आयुक्त (प्रशासन), दिनेश बाबू, अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन चित्रकूटधाम मण्डल बांदा, स्टाफ के साथ, पुरूषोत्तम कुमार, महाप्रबन्धक, चित्रकूटधाम मण्डल जल संस्थान भूरागढ बाँदा, राम पाल सिंह, कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा एवं  अभिषेक यादव वित्त एवं लेखाधिकारी (मा० शि०) बाँदा तथा वादी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र