गड्ढा मुक्त सड़कों का आदेश साबित हो रहा हवा हवाई

 गड्ढा मुक्त सड़कों का आदेश साबित हो रहा हवा हवाई



फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के सीएम ने निर्देश देते हुए बीते वर्ष कहा था कि यूपी के समस्त जनपदों में जहां जहां सड़कों में गड्ढे हो गए हैं वहां 15 नवंबर 2022 तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए। हालांकि उनके निर्देशों का असर सभी जनपदों में थोड़ा बहुत देखने को मिलता है लेकिन जनपद फतेहपुर में यह बिल्कुल ही न के बराबर देखने को मिला है।जहां आपको बताते चलें कि जनपद के भिटौरा विकास खंड के अंतर्गत बडनपुर चौराहे से लेकर मलाका गांव के लिए जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क का निर्माण तो हुआ लेकिन निर्माण होने के कुछ दिन बाद वह उखड़ने लगी।जहां योगी बाबा के गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के निर्देश के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के चलते आज तक उस सड़क के गड्ढे नहीं भरे गए।जहां निकलने वाले राहगीरों ने बताया कि जब बारिश हो जाती है तो यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है इतना ही नहीं बारिश का पानी भर जाने के कारण इसमें कई राहगीर गिर कर घायल भी हो चुके हैं।हालांकि मामला कुछ भी हो यह केवल एक सड़क नहीं जो ऐसी है जनपद में ऐसी तमाम पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं जहां की सड़कें खराब हो चुकी हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के लोग अपनी आंखे बंद किए बैठा हुआ।अब देखने वाली बात यह है कि जिम्मेदार लोग ऐसी स्थिति में राहगीरों की समस्या को देखते हुए इस सड़क का मरमत्तीकरण करवाएगा या फिर नहीं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र