ग्राम प्रधान ने पुराने देव स्थान का जीर्णोद्धार कराने के सम्बन्ध मे सौंपा ज्ञापन

 ग्राम प्रधान ने पुराने देव स्थान का जीर्णोद्धार कराने के सम्बन्ध मे सौंपा ज्ञापन



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा

 

बाँदा - जनपद में पुराने देव स्थान का जीर्णोद्धार कराने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन।अरूण कुमार पुत्र स्व० उमाकान्त निवासी ग्राम सिघौली तह० व जिला बॉदा के द्वारा बताया गया की मै ग्राम प्रधान हुँ जिसके नाते समस्त ग्रामवासियों से दान शुल्क इक्कठा कर उक्त पुराने देव स्थान का नवनिमार्ण ग्रामवासियों के सहयोग से कराना चाहता हूँ लेकिन देवीप्रसाद पुत्र रामगोपाल व उसके पुत्रगणों निवासी ग्राम सिघौली द्वारा जबरन 30 जनवरी 2023 के रात्रि में देव स्थान के तरफ निकास कर दरबाजा लगा लिया है व जानवरों को बाँधकर अवैध कब्जा कर लिया है जबकि मेरी जमीन भूमिधरी है जिसका परिक्षण भी किया जा सकता है। किन्तु देवी प्रसाद की अवादी में बना हुआ मकान अनाधिकृत रूप से है। देवी प्रसाद अवैध रूप से देव स्थान के जिर्णोद्धार पर अवरोधक है। जमीन पर कब्जा छोडने हेतु व दरवाजा बन्द करने हेतु प्रसाशन द्वारा व ग्राम वासियों द्वारा कई बार कहा गया लेकिन अभी तक उक्त ब्यक्ति द्वारा न ही दरबाजा बन्द किया गया न ही कब्जा हटाया गया।

आगे बताया गया कि मैं देव स्थान का पुनः निर्माण कराना चाहता हूं। 07 फरवरी 2023 को समस्त ग्राम वासियों के साथ उक्त देव स्थान का भूमि पूजन कर पुनः निमार्ण का कार्य शुभारम्भ हुआ। 08 फरवरी 2023 की रात्रि में उस निर्माण को देवीप्रसाद व उसके तीनों पुत्रगणों द्वारा मंदिर को ढहा दिया गया। इस मामले की लेकर अरुण कुमार द्वारा उक्त स्थल की पैमाइस राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ कराकर उक्त निमार्ण हेतु जिलाधिकारी से मांग की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र