डीएम दीपा रंजन की अध्यक्षता आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं सम्पन्न कराये हेतु की गई बैठक,

 डीएम  दीपा रंजन की अध्यक्षता आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं सम्पन्न कराये हेतु की गई बैठक,



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा 


बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में आगामी त्यौहारों होली एवं शबे बारात को शांतिपूर्वक एवं कुशलता से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को कराये जाने तथा सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि परम्परागत रूप से पूर्व स्थलों में ही होलिका दहन कराया जाए तथा तथा ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में इन त्यौहारों का शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराने हेतु शांति समितियों की बैठकें समय से आयोजित करते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि शांति समितियों की बैठक में उस क्षेत्र के संभ्रान्त लोंगो को भी सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनायें।

जिलाधिकारी ने होली के त्यौहार के अवसर पर होलिका दहन स्थलों का पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें चेक करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि नये स्थलों पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। उन्होंने इन त्यौहारों के अवसर पर देर रात्रि तक डीजे आदि न बजाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने त्यौहारों के अवसर पर सतर्कता बरतते हुए शराब की दुकानों का निरीक्षण किये जाने तथा किसी भी प्रकार की अवैध शराब की विक्री न होने पाये के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने शबे बारात के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के मार्गों में सड़क मरम्मत एवं जर्जर विद्युत तारों को ठीक कराये जाने तथा त्यौहारों के अवसर पर जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति की भी समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांति समितियों की बैठकों में प्रधानों सहित ग्र्राम के संभ्रान्त लोंगो को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने पुलिस एवं प्र्रशासन के अधिकारियों को त्यौहारों एवं भीड-भाड वाले व अन्य स्थलों पर सतर्कता रखने के निर्देश दिये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र