जिला स्तरीय सड़क समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 जिला स्तरीय सड़क समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क समिति की बैठक गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी। जनपद में सुगम व सुरक्षित सड़क सुरक्षा यातायात के दृष्टिगत वाहनों (निजी बस / टैम्पो / ई-रिक्शा ) के नियमित संचालन व पार्किंग स्थलों के चिन्हांकन हेतु गठित समिति द्वारा सर्वे एवं समीक्षा कर प्रस्तावित किये गये पार्किंग स्थलों के सम्बंध में उप जिलाधिकारी (सदर) फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी (यातायात), अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका  को पुनः परीक्षण / समीक्षा कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। सड़क निर्माण एजेन्सियों (पीडब्लूडी / एनएचएआई) को मुख्य मार्गों पर आवश्यकतानुसार रोड सेफ्टी गाइड लाइन्स एवं मानक के अनुरूप यातायात संकेत चिन्ह ( रोड साइनेज) स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया गया। स्कूल में संचालित शत् प्रतिशत वाहनों को भौतिक एवं तकनीकी रूप से ठीक कराकर फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु संबंधित प्रबंधक / प्रधानाचार्यों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्देश / नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। हिट एण्ड रन तथा सार्वजनिक सेवायानों से घटित दुर्घटनाओं के निस्तारण हेतु पीड़ित एवं आश्रितों के साथ संबंधित अधिकारियों की बैठक कराकर शत प्रतिशत वाद निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में एन०एच०ए०आई० कानपुर / रायबरेली के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग न किये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन कर समयान्तर्गत अनुपालन आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा). अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उप जिलाधिकारी (सदर / बिन्दकी / खागा), क्षेत्राधिकारी यातायात, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, अधिशाषी अभिन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, अधिशाषी अभिन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अशोक तपस्वी (वरिष्ठ समाजसेवी), अध्यक्ष बस आपरेटर एसोशिएशन आदि उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र