कैटल शेड में धांधली कर अपने घर पर बनाने का पूर्व प्रधान पर आरोप
सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत, महिला ने कहा मुझे नहीं मिला न्याय
चौडगरा (फतेहपुर)। भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद विकास के नाम पर जिम्मेदार धांधली कर रहे हैं। आरोप है कि सुमेर कली पत्नी बड़े लाल का कैटल शेड (काऊ सेड) कागजों तक ही सीमित जबकि जमीनी हालात कुछ और बयां कर रहे गांव के संदीप पटेल ने पंचायती राज विभाग को शिकायत कर बताया कि लाभार्थी महिला को काऊ सेड न देकर पूर्व प्रधान अमित पटेल तत्कालीन सचिव यशवीर रोजगार सेवक नारेंद्र यादव द्वारा धांधली कर प्रधान के घर पर बनवाया गया है। सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच की मांग करते हुए रिकवरी कराने की मांग की।
इस बावत लाभार्थी सुमेर कली ने बताया कि कॉउ शेड हमें नहीं मिला ना कोई जानकारी है।