पाल सामुदायिक उत्थान समिति के सेक्टर कंधिया की बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न

 पाल सामुदायिक उत्थान समिति के सेक्टर कंधिया की बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न



फतेहपुर। पाल सामुदायिक उत्थान समिति की अयाह शाह विधान सभा मे सेक्टर बैठकों के लगातार आयोजन के क्रम में कंधिया सेक्टर की बैठक ग्राम छेदीपुर मे सम्पन्न हुई l बैठक का संचालन लक्ष्मीशंकर पाल एवं अध्यक्षता मा गंगासागर पाल  (बहुआ ब्लाक अध्यक्ष, पाल सा उ समिति) फतेहपुर ने किया. बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे डा. अमित पाल (अध्यक्ष पाल सा उ समिति / सदस्य संयुक्त सामाजिक एकता मंच) फतेहपुर  उपस्थित रहे l बैठक को जिला कोषाध्यक्ष मा. उमेश पाल (पूर्व प्रधान मल्हीपुर) जिला कमेटी सदस्य दिलीप पाल, दिनेश पाल, तहसील अध्यक्ष श्रीकांत पाल, अशोथर ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र पाल , बहुआ , पूर्व जिलापंचयत सदस्य मा. भोले पाल, जिला पंचायत सदस्य बबलू पाल, बुद्धीलाल पाल, रामसनेही पाल, महेशचंद्र पाल "पांडे", बबलू पाल,आदि ने संबोधित किया । वक्ताओ ने समाज को जाति से जमात के रूप में तब्दील करने हेतु अपने महापुरुषों की विचारधारा से अवगत कराते हुए वर्तमान मे obc,sc,st और अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार और खत्म हो रहे संविधानिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागृत करते हुए संगठन की सदस्यता दिलाकर कमेटी का गठन किया गया. बैठक मे प्रमुख रूप से रामबाबू पाल, राजाराम पाल, भोला पाल, राम गोपाल, सुरेशचंद्र, राम लाल पाल, जय प्रकाश, राम नारायण, रामक्रपाल पाल, अच्छन, राकेश पाल, प्रदीप कुमार, सोनू पाल, चंद्रशेखर पाल, गुलाब दिवाकर, राम खेलावन पाल, राम प्रताप पाल, विजय पाल, राम प्रकाश पाल, रघुनाथ पाल, अतिबल पाल, कामता पाल, रामू, ब्रज मोहन पाल, राजू पाल, संजय पाल, सुभाष पाल सहित आदि क्षेत्रीय तमाम लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र