खेत से जानवर हांकने के विवाद में युवक को लाठी-डंडों से पीटा

 खेत से जानवर हांकने के विवाद में युवक को लाठी-डंडों से पीटा



थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित पहुंचे एसपी की चौखट


फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के रमवा गांव में खेत से जानवर हांकने की बात को लेकर पड़ोसियों ने घर मे घुसकर युवक को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने मंगलसूत्र और चेन छीन ली ! सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची। मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने एसपी से की है। 

जानकारी के अनुसार रमवा निवासी बचोल मिश्रा ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार की रात वह अपने खेत की रखवाली कर रहा था। तभी गाँव के भगवान दीन पाल खेत मे जानवर हांकने की बात को लेकर उलझने लगा और जब  वह खेत से घर चला आया। तभी भगवान दीन अपने तीन पुत्रों, चचेरे भाइयों और अन्य अज्ञात लोगों के साथ दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने घर के अंदर से उसे घसीट कर लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी इस बीच जब उसकी पत्नी बचाने आई तो उसे भी धक्का-मुक्की किया। आरोप लगाया कि इसी दौरान गले से चेन छीन ली। युवक ने घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई और डायल 112 पर घटना की सूचना दी। डायल 112 मौके पर पहुंची। पुलिस अपने साथ घायल युवक को थाना लेकर आई। थाना पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

टिप्पणियाँ