बकेवर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 बकेवर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार



बिंदकी फतेहपुर।थाना बकेवर से एक वांछित मुकदमा अपराध संख्या 43 /2023 धारा 307/323 /504/ 506 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त सतीश पुत्र कल्लू निवासी किशनपुर थाना बकेवर फतेहपुर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भगने की फिराक पर खड़ा हुआ था। उप निरीक्षक विजय कुमार मिश्र ने गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर कार्यवाही बाद न्यायालय फतेहपुर में पेश किया गया।

टिप्पणियाँ