न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज
कान से सोने की बाली भी छीन लेने का आरोप
बिंदकी (फतेहपुर)।न्यायालय के आदेश पर वृद्ध महिला ने 3 लोगों के खिलाफ मारपीट करने एससी एसटी एक्ट तथा सोने की बाली छीन लेने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के उरदौली गांव की रहने वाली वृद्ध महिला जनक दुलारी उम्र 66 वर्ष पत्नी स्वर्गीय श्री पाल ने न्यायालय के आदेश पर गांव के गोकरन उर्फ कृष्णा सविता उम्र 27 वर्ष पुत्र ज्ञान चंद्र सविता, ज्ञान चंद्र सविता उम्र 52 वर्ष पुत्र रामाश्रय सविता तथा गोविंदा सविता उम्र 24 वर्ष पुत्र ज्ञानचंद सविता के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़ करने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने अपशब्द बोलने जान से मारने की धमकी देने तथा कान से सोने की बाली इन लेने का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।