चिकन पॉक्स बचाओ महा अभियान के तहत यूथ आईकॉन ने शहर के विभिन्न विद्यालयों में 152 बच्चों को वितरित की दवाएं

 चिकन पॉक्स बचाओ महा अभियान के तहत यूथ आईकॉन ने शहर के विभिन्न विद्यालयों में 152 बच्चों को वितरित की दवाएं



फतेहपुर।आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में यूथ आइकॉन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा अनवरत चलाये जा रहे चिकनपॉक्स बचाव महाभियान के क्रम में प्राथमिक विद्यालय महाजरी स्थित कांशीराम कालोनी(महर्षि विद्या मंदिर के पीछे) के 32 व कम्पोजिट विद्यालय अस्ती नगर क्षेत्र के 120 कुल 152 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई।साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला गुप्ता, तरन्नुम अंसारी सहित सभी शिक्षिकाएं एवं प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ