नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25  हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया  गिरफ्तार



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बांदा


बांदा - थाना नरैनी पुलिस द्वारा थाना नरैनी क्षेत्र में मई 2021 व जुलाई 2021 में हुई दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25  हजार के ईनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है

हत्या में शामिल 02 अभियुक्तों को पूर्व में दिनांक 06.08.2022 को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल । पैतृक जमीन बिक्री के विवाद को लेकर चुनवाद व उसके साथी बबलू मिश्रा की उसके चचेरे भाई केशव द्वारा अपने साथी प्रमोद व शिवरंजन द्विवेदी के साथ मिलकर मई 2021 व जुलाई 2021 को की गई थी दोनों की हत्या । पुलिस अधीक्षक बांदा अभिन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र क्षेत्राधिकारी नरैनी श्री नितिन कुमार के निकट पर्येक्षण में नरैनी पुलिस द्वारा थाना नरैनी क्षेत्र में 31 मई 2021 व 10/11 जुलाई 2021 की रात्रि में हुई दो अलग अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । बताया गया कि उक्त दोनों हत्याओं में शामिल 02 अभियुक्तों 1-प्रमोद निषाद पुत्र कल्लू निवासी करतल थाना नरैनी बांदा व 2- केशव यादव पुत्र कल्लू निवासी करतल थाना नरैनी जनपद बांदा* को पूर्व में ही दिनांक 06.08.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि फरार चल रहे वांछित अभियुक्त *शिवरंजन द्विवेदी उर्फ भइयन पुत्र इन्द्रपाल निवासी करतल थाना नरैनी जनपद बांदा* को आज दिनांक 17.03.2023 को ग्राम बिलहरका मोड़ करतल से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के ऊपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था एवं अभियुक्त के विरुद्ध न्यायायलय द्वारा कुर्की के आदेश भी जारी किये जा चुके थे । बता दे कि बबलू मिश्रा निवासी तेरा महुटा थाना अतर्रा व चुनवाद यादव निवासी करतल थाना नरैनी की  दोनो में अच्छी दोस्ती थी । चुनवाद यादव ने अपनी पुस्तैनी जमीन बबलू मिश्रा के माध्यम से गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया था जिसको लेकर चुनवाद का चचेरा भाई केशव यादव पुत्र कल्लू निवासी करतल काफी नाराज था, जिससे केशव ने अपनी मित्र प्रमोद के माध्यम से दोनो ने मिलकर दिनांक 31.05.2021 को चुनवाद को मारकर जमीन में गाड़ दिया था । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बबलू मिश्रा को इस बात का शक हो गया था कि चुनवाद को हम लोगों ने मारा है जिसका खुलासा पुलिस के समक्ष कर सकता है । इसिलिये अभियुक्तों द्वारा बबलू मिश्रा की  दिनांक 10/11 जुलाई 2021 की रात्रि को सिर काटकर हत्या करके शव को वही छोड़कर चले गये ।

टिप्पणियाँ