बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन

असोथर/फतेहपुर।बारात में अगवानी के समय डीजे संचालक विद्युत करंट की चपेट में आकर घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में  कानपुर जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड दिया।
घटना से परिजन बेहाल है गमगीन माहौल में शादी की रस्मों के बाद दुल्हन की विदा हुई 
असोथर थाना क्षेत्र के धरमराज का डेरा मजरे जमलामऊ निवासी धर्मराज यादव की लड़की सुमन देवी की बारात सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गांव  खरगूपुर बरगला के मजरे टंडवापर से आयी थी बड़े उत्साह के साथ कोमल पुत्र रामभवन बारात लेकर आये थे अगवानी और द्वारचार का कार्यक्रम रात करीब दस बजे चल रहा था तभी डीजे संचालक जितेन्द्र यादव उर्फ धुन्नी पुत्र बनवारी उम्र करीब 22 वर्ष डीजे के ऊपर खड़े होकर 11 हजार विद्युत लाइन में टेस्टर से करंट चेक करने लगा और करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया मृतक बनियापुर मजरे बहेरा का रहने वाला है सगे दो भाई हैं बड़े भाई का नाम गप्पू है डीजे संचालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां से कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराये घर लेकर अंतिम संस्कार कर दिया है मृतक लक्ष्मी रोड लाईट में श्रमिक के रुप में काम करता है डीजे मालिक ओमप्रकाश निवासी बहेरा के है दर्दनाक घटना से खुसी का माहौल गम में बदल गया शादी के बाद दुल्हन सुमन की विदाई की गई।
टिप्पणियाँ