तिरंगा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे लोग बोले--हम अपनी सेना के साथ हैं
आतंकवाद के खिलाफ युद्ध लड़ रहे भारत के जवानों का हौसला बढ़ाया
बिंदकी फतेहपुर।कस्बे के लोग पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास तिरंगा लेकर पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राअधिकारी को दिया जिसने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए हमारे देश के सेना के जवान लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसी घड़ी में हम सभी देशवासी अपनी सेना के साथ है।
जानकारी के अनुसार तहसील परिसर स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 बजे भाजपा की महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रन्नो गुप्ता, रचना हुसैन, भाजपा सभासद विशाल गुप्ता, पूर्व सैनिक जयचंद्र शर्मा के अलावा धर्मेंद्र मिश्रा जतिन सिंह भदौरिया, उज्जवल शर्मा, सात्विक शुक्ला तथा रमाकांत गुप्ता सहित तमाम लोग तिरंगा लेकर पहुंचे। लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी प्रगति यादव को दिया। जिसमें कहा गया कि वर्तमान समय में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए हमारे देश के सैनिक लगातार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश पाकिस्तान पर आक्रमण कर रहे हैं। ऐसी घड़ी में हम सभी देशवासी अपने भारत देश के सैनिकों के साथ हैं अपने देश के सेना के जवानों के साहसिक कदम की प्रशंसा करते हैं।