अपराधी प्रवृत्ति के 26 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाई

 अपराधी प्रवृत्ति के 26 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाई



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, किशनपुर नौ, खखरेरू एक, सु0 घोष तीन, जाफरगंज तीन, सदर कोतवाली प्रभारी तीन तथा हुसैनगंज थानाध्यक्ष ने आठ लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के विरूद्ध कार्यवाई की है।


सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कंधई का पुरवा के समीप गुरूवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से जहॉ मौके पर एक बाइक सवार की मौत हो गई वही दूसरे को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक सिलाई का काम करते थे। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अब्दुल का 20 वर्षीय पुत्र सरताज अपने मित्र आमिर पुत्र मो0 रफी 24 वर्ष के साथ बाइक द्वारा अपने मौसी के यहॉ हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आया था। बताते है कि रात लगभग 9ः30 बजे दोनों दोस्त बाइक से वापस गांव जा रहे थे। जैसे ही ये लोग कंधई का पुरवा के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे आमिर की घटना स्थल पर मौत हो गई वही सरताज गंभीर रूप से घायल हो गया। वही सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच  गया है।


कार में रखे 01 लाख 90 हजार रूपये टप्पेबाजों ने उडाया


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज में शुक्रवार को रोड किनारे खड़ी चार पहिया से टप्पेबाजों ने एक लाख 90 हजार की टप्पेबाजी कर फरार हो गये। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र निवासी बरदानी का पुत्र शोभराज आज अपने चार पहिया वाहन ने एक लाख 90 हजार रूपये रख किसी खास काम से जा रहे थे। ज्वालागंज में अपनी गाड़ी खड़ी कर किसी से मुलाकात कर रहे थे। इसी बीच टप्पेबाजों ने उनके कार में रखे एक लाख 90 हजार रूपये पार कर दिया। जब वाहन मालिक वापस अपने गाड़ी में आया तो देखा तो नोटो से भरा बैग गायब था तभी उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके मे पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात कर रही है।


सड़क हादसे में वृद्ध घायल


फतेहपुर। बांदा जनपद के गांव बबराल थाना मरका निवासी स्व0 रजवा का 72 वर्षीय पुत्र ननकू पैदल जा रहा था तभी गुजैनी के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फतेहपुर जनपद करीब होने पर घायल का पुत्र चन्द्रशेखर इलाज के लिये पिता को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र