कस्बा में खुले मुर्गा कटिंग की दुकान से बदबू से परेशान लोग

 कस्बा में खुले मुर्गा कटिंग की दुकान से  बदबू से परेशान लोग



गाजीपुर थाने के अंतर्गत कई दुकानें ऐसे हैं जो नाजायज तरीके से चल रही हैं फिर भी शासन-प्रशासन मौन


गाजीपुर थानाध्यक्ष के इतना सख्त होने के बावजूद भी कैसे चल पाती है नाजायज मुर्गा कटिंग की दुकाने


फतेहपुर।गाजीपुर थाना अध्यक्ष आनंदपाल सिंह के इतना सख्त होने के बावजूद भी लोग कैसे चला रहे हैं मानक विहीन दुकाने क्या इनको यह नहीं मालूम कि मांस की दुकान बस्ती के कितनी दूरी पर होनी चाहिए। ऐसी ही दुकान मुर्गा कटिंग की सुकेती कस्बा के कच्चे टिकरी मोड़ के पास खुली हुई है जिस के अगल-बगल लोगों के घर भी बने हुए हैं जहां छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं मुर्गा की दुकान खुल जाने से बदबू फैल रही है जो कि कभी भी लोगों को बीमार कर सकती है। नई नई बीमारियों से लोग ऐसे ही परेशान हैं। अगर जल्द से जल्द यह मुर्गा कटिंग की दुकान यहां से नहीं हटाई गई तो बीमारी कभी भी लोगों या बच्चों पर दस्तक दे सकती है गाजीपुर थानाध्यक्ष को इस बात को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो लोग बीमारी का शिकार होने लगेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र