आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री से जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत

 आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री से जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत



फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा मजरे फुलवा मऊ निवासी जगरूप पुत्र रामसिंह ने आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गाँव के ही धरमपाल पुत्र दुर्गा व ललित व महेश पुत्र गण धरमपाल, रामकिशोर पुत्र चन्द्रपाल प्रार्थी के मकान के सामने पड़ी सरकारी जमीन जिसका गाटा सं0- 1894 नवीन परती से ही एक मात्र रास्ता है जिसमें दबंगों द्वारा जबरन अवैध निर्माण कार्य थानाध्यक्ष राजकिशोर की शह पर किया जा रहा है।न्यायालय फतेहपुर मु० सं०-83/ 2009 धारा 122 बी०ज० वि० अधिo के तहत दिनांक 16.07.2010 को धरमपाल आदि उपरोक्त के विरुद्ध बेदखली व जुमाने की कार्यवाही की गई थी।सरकारी जमीन गाटा सं०-1894 व 1892 जो

नवीन परती व खाद के गड्डे जो न्यायालय फतेहपुर के आदेश बेदखली व जुमाने का आदेश किया गया है। जिसकी शिकायत समय समय पर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी तहसीलदार थानाध्यक्ष को दी गई है। शिकायत के बावजूद अभी तक दबंगों के खिलाफ

कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।प्रार्थी के घर आने-जाने का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो चुका है। यदि रास्ता व जमीन कब्जा मुक्त नहीं की गयी तो प्राथी को विवश होकर अपना मकान छोड़ने व गांव से पलायन करना पड़ेगा।जब इस सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक  फतेहपुर में शिकायत की गई तो थानाध्यक्ष राधानगर ने प्रार्थी को दो तीन बार बुलाकर सुबह से शाम तक थाने में बैठाये रखा और अन्त में 151 में प्रार्थी का चालान कर दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र