जिले की प्रतिभा का बॉलीवुड भी मान रहा लोहा

 जिले की प्रतिभा का बॉलीवुड भी मान रहा लोहा



फतेहपुर l देश मे टैलेंट की कमी नही है। यहां हर क्षेत्र में देश और दुनिया ने नाम रोशन करने वालों की लंबी फेहरिस्त है। इसी का एक जीता जागता उदाहरण उत्तरप्रदेश के दोआबा के आकांक्षी जनपद फ़तेहपुर जिले से उभरा है। यहां बचपन से ही एक नवयुवक में संगीतों की रुचि रही, और संगीत  जगत में उन्होंने अपनी रात दिन की मेहनत से कई अवार्ड हासिल कर न केवल जनपद का नाम रोशन किया बल्कि इस सम्मान से प्रदेश को भी गौरान्वित किया है।दोआबा के खागा तहसील के कस्बा स्थित रामनगर निवासी गंगासागर त्रिपाठी के होनहार 26 वर्षीय बेटे आनंद त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में एमए के साथ बीपीएड की डिग्री हासिल की। इसके बाद संगीत क्षेत्र में प्रयागराज स्थित प्रयाग संगीत समिति से प्रभाकर ( क्लासिकल सिंगिंग) की उपाधि ली।  उन्होंने रात दिन लगन और मेहनत से सिंगिंग कर अपने टैलेंट को निखारते हुए सोसल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पॉपुलरटी हासिल की। इसके बाद फिर क्या था कलाकार को बीती पांच जनवरी को लखनऊ के रमाडा होटल में बॉलवुड एक्टर अरबाज खान के द्वारा "बेस्ट न्यू कमर सिंगर" अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं उनकी सिंगिंग की प्रतिभा को सोसल मीडिया प्लेटफार्म में देखकर हाल ही में उन्हें मुम्बई के एक प्रतिष्ठित होटल में फ़िल्म इंडस्ट्री के "ग्लोबल फेम 2023 के अवार्ड से नवाजा गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र