खबर प्रकाशित करने पर दबंग प्रधान ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

 खबर प्रकाशित करने पर दबंग प्रधान ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज




बिंदकी फतेहपुर।थाना बकेवर क्षेत्र के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार सलमान खान पुत्र फारुख खान निवासी भैसौली ने रूसी ग्राम पंचायत में राशन विक्रेता मुनेश्वर के खिलाफ राशन कटौती को लेकर अपने समाचार पत्र में खबर प्रकाशित किया। जिससे बौखलाए राशन विक्रेता के साथी बसंतू सिंह ने पत्रकार को फोन करके आगे खबर न प्रकाशित करने की बात कही और जान से मारने की धमकी दे दिया। पत्रकार सलमान खान ने बताया कि गांव के गरीब राशन कार्ड धारकों पर राशन विक्रेता जमकर धांधली इन दिनों कर रहा है और राशन कटौती करके अपनी जेब भर रहा है। मामला जैसे ही उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो राशन विभाग के उच्चाधिकारियों  ने रूसी ग्राम पंचायत के कोटेदार के ऊपर जांच के कड़े निर्देश दे दिए और टीम गठित करके जांच लगा दी। पीड़ित पत्रकार सलमान ने बकेवर थाने में शिकायत पत्र देते हुए राशन विक्रेता मुनेश्वर और उसके साथी बसंतू सिंह के ऊपर जान से मारने की धमकी देते हुए गंभीर आरोप लगाए और बकेवर पुलिस प्रशासन से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रभारी बकेवर गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पीड़ित पत्रकार की तहरीर मिली है जांच करके मुकदमा दर्ज किया गया है आगे  विधिक कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र