जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मैनेजमेन्ट कमेटी की मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में  व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक निर्माण व संचालन, ओ0डी0एफ0 प्लस, चयनित 15 मॉडल ग्रामों की स्थिति पर विचार, रेट्रोफिटिंग की स्थिति, ओ0डी0एफ0 प्लस की विभिन्न स्तरों की प्रगति, गंगा के किनारे की ग्राम पंचायतों में ओ0 डी0 एफ0 प्लस के कार्य,प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंन्ट की प्रगति, व स्वच्छ भारत मिशन के अन्य बिन्दुओ पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनजमेन्ट के अन्तर्गत संचालित व क्रियाशील सभी कार्यो को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करें। विकास कार्यो में लापरवाही न की जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह ने विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए उसके शत्-प्रतिशत क्रियान्वयन पर जोर दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की जियो टैगिंग शत-प्रतिशत करायी जाय साथ ही निगरानी भी करे। सामुदायिक संचालन के लिए रखे गये केयर टेकरो का भुगतान समय से कराया जाय। 

बैठक में  वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  संजय कुमार कुशवाहा,जिला सूचना अधिकारी आर0 एस0 वर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र