रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण के तीसरे दिन कथावाचक ने सती चरित्र की कथा का किया वर्णन

 रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण के तीसरे दिन कथावाचक ने सती चरित्र की कथा का किया वर्णन



फतेहपुर। रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही पं० श्री शिवा कांत जी महाराज के श्री मुख  से सप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा के तृतीय दिवस में कथा वाचक पं० शिवा कांत जी महाराज ने सती चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि अपने पति भगवान शिव जी के मना करने पर भी देवी सती अनाहुत बिना बुलाए अपने पिता  दक्ष के यहां गई अंत में उन्हें प्राणों की आहुति  देनी पड़ी कथा को आगे बढ़ाते हुए व्यास जी ने ध्रुव चरित्र के प्रसंग में बताया कि राजा उत्तानपाद के दो पत्निया थी एक का नाम सुनीति और एक का नाम सुरुचि था  जो स्त्री उचित अनुचित का विचार करके नीति पूर्ण कार्य करती है उसके सदैव ध्रुव विश्वास रूपी पुत्र पैदा होता है जो स्वयं तो बैकुंठ ज्यादा ही है साथ में माता-पिता को भी बैकुंठ गामी बना देता है और जो स्त्री उचित अनुचित का बिना विचार करके अपनी रूचि के अनुसार कार्य करती है उसके सदैव उत्तम अंधकार रूपी पुत्र पैदा होता है जो स्वयं तो नर्क जाता ही है साथ में माता-पिता को भी नर्क गामी बनाता है  इसलिए समस्त स्त्री जाति को सुनीत से प्रेरणा लेनी चाहिए अंत में व्यास जी ने बड़े ही मार्मिक ढंग से भक्त प्रहलाद चरित्र की कथा सुनाई।

कार्यक्रम आयोजक प्रधान यजमान राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक  , विजय शंकर मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक , अशोक कुमार पाण्डेय प्रतिसार निरीक्षक , प्रगति यादव रिजर्व पुलिस लाइन क्षेत्राधिकारी

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र