पुजारी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

 पुजारी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा



 दो सहयोगियों के साथ मिलकर पुत्र ने की थी हत्या


बांदा।जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महोखर गांव मे हुए पुजारी की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुजारी की हत्या का थाना कोत0 देहात पुलिस द्वारा 36 घण्टे के भीतर किया गया सफल अनावरण । पुजारी की हत्या करने वाले पुत्र सहित 02 अन्य अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार पुत्र ने ही सम्पत्ति की लालच में गांव के ही अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या । दिनांक 08/09 मार्च की रात्रि बुजुर्ग की हत्या की गई थी। 

अभियुक्तों कामता तिवारी व राजू कुशवाहा नें पूर्व नियोजित तरीके से मृतक के पुत्र विपिन को अपने साथ मिलाकर जमीन कब्जाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में दिनांक 08/09 मार्च की रात्रि को हुई बुजुर्ग पुजारी की हत्या का 36 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल बुजुर्ग के पुत्र व उसके अन्य 02 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि  09 मार्च को प्रातः थाना कोतवाली देहात के महोखर गांव में एक बुजुर्ग पुजारी का शव बरामद हुआ था जिसके संबंध थाना कोतवाली देहात पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही थी । जांच के क्रम में मृतक के पुत्र विपिन तिवारी से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि विपिन तिवारी स्मैक, शराब आदि का नशा करता है इसके लिए वह अपने पिता से पैसे मांगता था जिसके लेकर पिता-पुत्र में आये दिन विवाद होता था । एक दिन गांव की ही पार्चून की दूकान पर गांव के ही कामता तिवारी व राजू कुशवाहा ने पूर्व नियोजित तरीके से शत्रुघ्न की जमीन कब्जाने के उद्देश्य से विपिन तिवारी को शराब पिलाई और कामता तिवारी ने कहा कि तुम्हारा राजू कुशवाहा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और तुम्हारे पिता और तुमसे आये दिन पैसे को लेकर विवाद होता है यदि तुम चाहो तो तुम्हारा राजू कुशवाहा से जमीन के विवाद भी हल हो जायेगा और तुम्हारे पिता की सारी सम्पत्ति भी तुम्हे मिल जायेगी पर इसके लिए तुम्हे अपने पिता को रास्ते से हटाना होगा । उस दिन विपिन वहां से चला आया । 08 मार्च को पुनः कामता व राजू ने विपिन को खूब शराब पिलाई और पुनः वहीं बात कही । इस बात विपिन सहमत हो गया और तीनों नें मिलकर शत्रुघ्न तिवारी की हत्या का प्लान बनाया । उस रात वे तीनों पड़ोस से दीवाल कूदकर शत्रुघ्न तिवारी के कमरे में घुस गये और लाठी और कुल्हाड़ी से बार कर उसकी हत्या कर दी और अन्दर का दरवाजा बन्द कर वापस उसी रास्ते लौट आये साथ ही आलाकत्ल को कुछ ही दूरी पर छुपा दिया । सुबह विपिन तिवारी योजनागत तरीके से पिता को जगाने के लिए बहान लेकर गया और शोर मचाया कि किसी ने उसके पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी । तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आलाकत्ल व मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र