मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाँदा आगमन पर कल समय 10.00 बजे से 17.00 बजे तक यातायात डायवर्जन

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाँदा आगमन पर कल समय 10.00 बजे से 17.00 बजे तक यातायात डायवर्जन 



श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा


बाँदा - मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ के कल दिनांक 09.05.2023 को जनपद आगमन के दृष्टिगत जनपद में समय 10.00 बजे से 17.00 बजे तक लागू रहेगा यातायात डायवर्जन । कल दिनांक 09.05.2023 को मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दृष्टिगत जनपद में समय 10.00 बजे से 17.00 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा । कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ शहर क्षेत्र में निम्नलिखित यातायात परिवर्तन किए गए हैं- ▪️जरैली कोठी से महाराणा प्रताप चौराहा व कालू कुआं से महाराणा प्रताप चौराहा की ओर आने वाले सभी छोटे/बड़े वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।▪️कचहरी चौराहा से महाराणा प्रताप चौराहा व मवई बाईपास चौराहा से महाराणा प्रताप चौराहा की ओर आने वाले सभी छोटे/बड़े वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।▪️बस स्टैण्ड से कालूकुआँ एवं बाबूलाल चौराहा की तरफ आने वाले रूट पर सभी छोटे/बड़े वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।▪️महोखर बाईपास चौराहा से कालूकुआं चौराहा की तरफ आने वाले रूट पर सभी छोटे/बड़े वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।▪️जनपद महोबा की तरफ से अतर्रा, नरैनी, चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन को भूरागढ़ बाईपास से मवई बाईपास होते हुए बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से आगे जायेंगे ।

▪️जनपद फतेहपुर की तरफ से मटौंध, अतर्रा, नरैनी, चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन ग्राम मवई के पहले से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से होकर आगे जायेंगे ।▪️जनपद हमीरपुर/चिल्ला रोड से मटौंध, अतर्रा, नरैनी, चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन ग्राम मवई के पहले से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से होकर आगे जायेंगे ।▪️जनपद चित्रकूट की ओर से मटौंध, तिन्दवारी की ओर जाने वाले वाहन कस्बा अतर्रा से बिसण्डा रोड पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से होकर आगे जायेंगे ।▪️नरैनी से अतर्रा, मटौंध, तिन्दवारी, बबेरु की ओर जाने वाले वाहन कस्बा तरफ से बिसण्डा रोड पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से होकर आगे जायेंगे ।

*कार्यक्रम में आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग एवं यातायात प्रबन्ध निम्नवत् है-*

▪️अतर्रा व नरैनी की तरफ से आने वाले भारी वाहन (बसें) कालू कुआं ब्रिज पर कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को उतारकर मण्डी समिति में वाहनों को पार्क करेंगे तथा सभी आगंतुक बस स्टैण्ड होते हुए जी0आई0सी0 ग्राउंड कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे ।▪️मटौंध, पैलानी, बबेरु व बिसण्डा की ओर से आने वाले भारी वाहन (बसें आदि) आरटीओ तिराहा बबेरु रोड से कालूकुआं चौराहे पर आगन्तुकों को उतारकर वाहन मंडी समिति में पार्क करेंगे तथा आगन्तुक कालूकुआं ब्रिज होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे ।▪️कार्यक्रम में छोटे वाहनों से आने वाले आगन्तुकों के वाहन कालू कुआं ब्रिज होते हुए रोजवेज बस स्टैण्ड से डायट ग्राउंड, जीआईसी हास्टल ग्राउंड, तहसील, रोडवेज वर्कशॉप, रेलवे स्टेशन गेट नं0-02 परिसर व पं0जे0एन0 इण्टर कॉलेज में वाहन पार्क करेंगे ।▪️कालूकुआं चौराहा से कार्यक्रम स्थल पर आ वाले आगन्तुकों के छोटे वाहन श्रीजी कॉलोनी स्मार्ट प्वाइन्ट मॉल के सामने (समाजवादी पार्टी कार्यालय) में तथा देवदत्त त्रिपाठी के हाता में पार्क होंगे ।

▪️दिनांक 09.04.2023 को 12.00 बजे के बाद कालू कुआं से महाराणा प्रताप चौराहा की तरफ वाहन व आगन्तुक पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेंगे तथा बसें, छोटे वाहन आगन्तुकों को कालूकुआँ ब्रिज से बस स्टैण्ड पर उतारकर वाहन केन नदी मूर्ति विसर्जन मैदान में पार्क करेंगे ।

टिप्पणियाँ