24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
- निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही महायज्ञ -
ड्रा.अशोक ढोके -दीप यज्ञ एवं संगीत संध्या का शुभारंभ सीओ सिटी दीप प्रज्वलित करके किया
फतेहपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में दम्पत्तियों ने पूजा अर्चना के साथ हवन कुंड में आहुतिया डाली और विश्व कल्याण की कामना की गयी। वही 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शांतिकुंज की टोली में प्रतिनिधि के रूप में आये डा0 आशोक ढोके, डी0के0 पटेल, रमेश पाटीदार, रूद्र, विवेक को टीका लगा एव अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । शाम को दीप यज्ञ एवं प्रवचन संध्या का क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
शांतिकुंज हरिद्वार से आईं टोली ने नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ एवं प्रवचन संध्या को संपन्न कराया और अपने प्रवचन एवं संगीत से भक्तों को भाव विभोर किया। शांतिकुंज की टोली में प्रतिनिधि के रूप में आये डा0 आशोक ढोके ने कहा कि यज्ञ महायज्ञ की भावनाएं सेवा एवं त्याग को जगाती हैं को प्रेरित करती हैं । गायत्री महामंत्र से ही वर्तमान समस्याओं का समाधान किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही महायज्ञ है ।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल,गायत्री परिवार मुख्य व्यवस्थापक डा0 आर0पी0 दीक्षित, गिरधारी लाल गुप्ता, राजाराम प्रजापति, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, राजदीश यादव, ओकार नाथ, सरजू प्रसाद शुक्ला, ईश्वर सहाय, धनंजय द्विवेदी, शोभा सिंह, अशीष मिश्रा बेलू, रामस्वरूप गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, माया गुप्ता, आशा त्रिपाठी, किरन सिंह, अर्चना सिंह, वन्दना गुप्ता, विजय लक्ष्मी निगम, सतीश शिव हरे, सुरेन्द्र पाठक, मनोज सोनी, अशोक गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।