आगामी 25 मई से 3 जून तक आयोजित किया जाएगा खेल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का तृतीय संस्करण

 आगामी 25 मई से 3 जून तक आयोजित किया जाएगा खेल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का तृतीय संस्करण



फतेहपुर।खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 मशाल रैली फतेहपुर पहुँची

खेल इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 03 जून तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त गेम्स के प्रचार प्रसार हेतु चार मशाल रैली प्रचार वाहन अलग-अलग दिशाओं से निकाली गयी। इस मशाल रैली को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से झंडी दिखा कर रवाना किया गया। फतेहपुर में यह रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम 05:30 बजे पहुँची मशाल का स्टेडियम पहुचने पर खिलाड़ियों द्वारा जोश के साथ स्वागत किया एवं फोटो सेल्फी भी लिया गया तथा मशाल के साथ खिलाड़ियों ने दौड़ भी लगाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  सूरज पटेल, मशाल रैली के टीम लीडर हरिओम, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता  रविकान्त मिश्रा, राजपाल पुरस्कार से सम्मानित राष्ट्रीय हॉकी टीम के सदस्य रहे  आयुश द्विवेदी, लखन सिंह सदस्य जिला खेल विकारस एवं प्रोत्साहन समिति, मुकेश तिरंदाजी प्रशिक्षक उप क्रीड़ाधिकारी श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रशिक्षक मो० आरिफ, जितेन्द्र यादव, पुलक कुमार डे, मो० इजहार सहित युवा कल्याण विभाग के एवं नेहरू युवा केन्द्र के वालेन्टीयर एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनुराग श्रीवास्तव क्रीड़ा अधिकारी ने किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र