मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत निशुल्क कोचिंग में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 मई: जिला समाज कल्याण अधिकारी

 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत निशुल्क कोचिंग में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 मई: जिला समाज कल्याण अधिकारी



फतेहपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का संचालन जनपद के तहसील सदर में राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर, केन्द्र के रूप तथा तहसील खागा व तहसील बिन्दकी में उपकेन्द्र के रूप में संचालन किया जाना है। जिसमें यू०पी०एस०सी / यू०पी०पी०एस०सी० एन०डी०ए० / सी०डी०एस० नीट एवं जे०ई०ई० की कक्षायें संचालित की जायेगी। शिक्षण सत्र 2022-23 के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आ जाने के फलस्वरूप हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्रों को भी उक्त निःशुल्क कोचिंग का लाभ दिये जाने हेतु पुनः कोचिंग की प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम निम्नवत है-

*मुख्यमंत्री अभ्युदय प्रवेश 2023 हेतु कार्यक्रम*

●आवेदन आरम्भ करने की तिथि-08.05.2023

●आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-25.05.2023

उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में समय प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय फतेहपुर, राजकीय पुस्तकालय (मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पुस्तकालय) फतेहपुर, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ, खागा, फतेहपुर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, महिला फतेहपुर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालिका, फतेहपुर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास खागा, फतेहपुर राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास अढौली, फतेहपुर व श्री शिवभवन मौर्या आर.के. बाबू तहसील बिन्दकी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है, तथा दिनांक 25 मई के सायं 04 बजे तक आवेदन पत्र पूर्ण करते हुये समस्त अभिलेखों सहित उपरोक्त कार्यालय / संस्था व तहसील बिन्दकी में जमा कर सकते है। उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे।

टिप्पणियाँ