साइकिल सवार छात्रा को बचाने में चार पहिया वाहन खंती में गिरा 3 लोग घायल

 साइकिल सवार छात्रा को बचाने में चार पहिया वाहन खंती में गिरा 3 लोग घायल 



फतेहपुर। जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के नेवलापुर गांव के आगे एक चार पहिया वाहन के सामने अचानक एक साइकिल सवार छात्रा आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में चार पहिया वाहन खंती में कूद गया। वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए जिनको सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस व पीआरवी के जवानों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानां क्षेत्र के चुरियानी गाँव निवासी राम किशोर की 55 वर्षोय पत्नी लीला वती उसका 35 वर्षीय पुत्र राजू व राजू की 30 वर्षीय पत्नी सोनी राजू का 8 वर्षीय पुत्र यश और राम किशोर का 22 वर्षीय पुत्र नीरज चार पहिया वाहन में कुल पाँच लोग सवार होकर मलवा थानां क्षेत्र के तारापुर गाँव रिश्तेदारी में किसी की तबीयत खराब थी उसी को देखने जा रहे थे। जब वह राधानगर थानां क्षेत्र के नेवलापुर गाँव के आगे पहुंचे तभी अचानक एक साइकिल सवार छात्रा सामने आ गई। उसी को बचाने के चक्कर में चार पहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जाकर गिर गई। जिसमे लीलावती पत्नी राम किशोर, सोनी पत्नी राजू, यश पुत्र राजू तीन लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना पुलिस व सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। वही तुरन्त मौके पर पहुंचे  पीआरवी 1155 राधानगर थाना के जवान अवसान सिंह, हेड कानेस्टेबिल मो दानिस , कानेस्टेबिल मनोज यादव गम्भीर रूप से घायल लीला वती को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। उसके बाद बाकी घायलों को सरकारी एम्बुलेंस ने जिला अस्पताल पहुँचाया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ