घर से निकली काम करने लड़की लापता
परिजनों ने खजुहा पुलिस को दी लिखित तहरीर
खजुहा फतेहपुर।घर से दुकान में काम के वास्ते निकली लड़की कल से लापता है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है लड़की के पिता माता खजुहा पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार अरईपुर घेरवा निवासी राजबहादुर पत्नी कलावती की पुत्री उम्र लगभग 22 वर्ष बिंदकी नगर के बजाजा गली स्थित लंबरदार मार्केट में स्थित अख्तर हुसैन पुत्र अमीर खान की रेडीमेड की दुकान में तीन महीने से काम कर रही थी 19 मई को घर से काम करने के बाबत निकली थी जब शाम तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों को आशंका हुई परिजन दुकानदार से पूछा तो दुकानदार ने बताया कि वह आज दुकान आई ही नहीं परिजनों ने काफी खोजबीन की जब लड़की का पता नहीं चला तो लड़की के मां बाप ने खजुहा चौकी में एक लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।