निर्माण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर पावर मैक कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को जल शक्ति मंत्री की फटकार

 निर्माण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर पावर मैक कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को जल शक्ति मंत्री की फटकार



फतेहपुर के बड़ागांव में निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री ने कम्पनियों को दी काम में सुधार करने की चेतावनी


जल शक्ति मंत्री के तेवर से सकते में आए अफसर


बरसात से पूर्व नल कनेक्शन के लिए खोदी गयी सड़कों की मरम्मत के निर्देश 


नवम्बर तक जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना का कार्य पूरा करें अधिकारी


जल शक्ति मंत्री की चेतावनी, समय पर काम पूरा नहीं होने पर कार्रवाई को तैयार रहें अफसर


फतेहपुर।जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को फतेहपुर के बड़ागांव परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों से मिली शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उन्होंने निर्माणदायी कम्पनी पावरमैक के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई। जल शक्ति मंत्री के तेवर देख अफसर सकते में आ गये। उन्होंने नवम्बर माह तक हर हाल में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना का काम पूरा करने के निर्देश दिये। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो अफसर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जल शक्ति मंत्री ने गांव में बरसात से पूर्व खोदे गये मार्गों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिये।

जल शक्ति मंत्री बड़ागांव में ग्रामीणों के घर भी गए और वहां पहुंच रही जलापूर्ति के बारे में भी जानकारी ली। गांव वालों से पूछा कि समय पर जलापूर्ति मिल रही है या नहीं। गांव वालों ने उत्तर दिया हां। बड़ागांव परियोजना पर एफटीके प्रशिक्षित महिलाओं ने उनको पानी जांच की प्रक्रिया भी दिखाई। महिलाओं से ट्रेनिंग से संबंधित सवाल पूछे और आईएसए द्वारा होने वाली महिला बैठक की भी जानकारी ली। गांव वालों ने उनसे पाइप लाइन डालने के बाद मार्ग की मरम्मत नहीं किये जाने की शिकायत की जिसपर उन्हों ने निर्माणदायी कम्पनियों को फटकार लगाई और जल्द  मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए कहा। जल शक्ति मंत्री ने ग्राम पंचायतों में तैनात आई0एस0ए0 कर्मचारियों की लिस्ट भी उनको उपलब्ध करायें जाने के निर्देश दिये। बता दें, कि जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत बड़ा गांव परियोजना से 4 राजस्व गांवों की 2500 आबादी को हर घर जल का लाभ दिया जाना है।  परियोजना का 80 प्रतिशत काम पूरा भी कर लिया गया है। गांव को हर घर जल बनाने के लिये अधिकारी तीव्र गत‍ि से कार्य को पूरा कराने में जुटे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र