तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत दो गंभीर
फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधी गंज एनएच 2 पर बीपी देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्सा में ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही उसके साथ मैं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के मछली शहर थाना क्षेत्र के पराहित गांव निवासी मिठाई लाल यादव का 50 वर्षीय पुत्र शमाकान्त यादव गुजरात मे काम करता था। गांव में उसकी लड़की की शादी होनी थी इस लिए वह गुजरात के सिलवासा से अपने 45 वर्षीय गया प्रसाद व 43 वर्षीय नन्हे लाल साथियों के साथ अपने निजी ऑटो रिक्से से गुजरात से जौनपुर जा रहा था। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 लोधिगंज के समीप देर रात लगभग 12 बजे पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ऑटो रिक्से में ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे शमाकांत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और उसके दोनों साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीयों से मिली सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेंस से कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।