खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जनपद स्तरीय कमेटी की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जनपद स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाय, के लिए जागरूकता अभियान चलाकर नागरिको को जागरूक किया जाय साथ ही व्यापारी संगठनों से समन्वय बनाकर कार्य किया जाय। नगर क्षेत्र में संचालित चांट, पिज्जा, बर्गर एवं फ़ास्ट फ़ूड के ढेला के खाद्य विक्रेताओं को नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आदर्श स्ट्रीट फूड हब तैयार किया जाय। स्ट्रीट फ़ूड हब बनाये जाने के लिए नगर पालिका के ईओ व खाद्य सुरक्षा विभाग आपस मे समंन्वय बनाते हुए जमीन का चिन्हांकन करते हुए स्ट्रीट फूड हब स्थापित किया जाय। जनपद में संचालित आबकारी की संमस्त थोक व फुटकर की दुकानों, खाद्य रसद की संमस्त उचित दर की दुकानों खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों(कोल्ड स्टोरेज) आदि को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित किया जाय साथ ही जिनके खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण पूर्व में निर्गत हो चुके है उनका नवीनीकृत विभागों से समन्वय बनाते हुए किया जाय। लाइसेंस के पंजीकरण/नवीनीकरण हेतु व्यापार मंडल के सहयोग से कैम्प का आयोजन समय-समय पर किया जाय। जाम्पाद में पुलिस लाइन, जिला कारागार एवं मेडिकल कॉलेज में संचालित कैंटीनों को FSSAI योजना में EAT RIGHT से कैंटीनों को आच्छादित किया जाय। उन्होंने कहा कि नागरिको में EAT RIGHT का प्रचार प्रसार किया जाय जिससे कि नागरिक सही भोजन अपनाकर स्वस्थ रहे।
इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निदेशक मत्स्य सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।